इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहें है बॉलीवुड के दबंग खान

आज 27 दिसंबर को सुपरस्टार सलमान खान अपना 53वां बर्थडे माना रहें हैं। सलमान खान  अपने फैन्स के बीच अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बॉडी और फिटनेस को लेकर फेमस रहें हैं। सलमान की फिटनेस को देखकर कोई नहीं कह सकता, कि सलमान 53 साल के हो चुके हैं। सलमान एक्सरसाइज करने और खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।
बहुत कम लोग जानते है कि सलमान एक गंभीर बीमारी से जूझ रहें है। जी हाँ आप ने ठीक पढ़ा, इस बीमारी का नामक है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया। साल 2011 के अगस्त महीने में सलमान असहनीय दर्द का इलाज के लिए लॉस एंजिल्स(अमेरिका के शहर) गए थे, यहाँ उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद सलमान खान को डॉक्टरों ने कई तरह की सावधानी बरतते कि हिदायत दी। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के एक सॉन्ग की लॉन्चिंग के मौके पर किया था। इस बीमारी को सुसाइड डिजीज के नाम से भी जाता है क्योंकि इसमें मरीज को सुसाइड करने के ख्याल आते हैं।
क्या है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया
न्यूरोपैथिक, नर्वस सिस्टम या तंत्रिका तंत्र से संबंधित विकार है, इस बीमारी में चेहरे पर अचानक असहनीय दर्द और तेज जलन होने लगती है। ऐसा लगता है जैसे की चेहरे पर कोई बिजली का करंट लगा रहा हो। ये दर्द और जलन कुछ सेकंड या मिनट तक हो सकती है। कई बार चेहरे के दोनों तरफ एक साथ या अलग-अलग भी दर्द हो सकता है। यह दर्द ट्राइजेमिनल नामक तंत्रिका(नर्व) से पैदा होता है। यह तंत्रिका चेहरे पर संवेदना और जबड़ों की गतिविधि जैसे काटना और चबाना आदि को नियंत्रित करता है।
ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया (TN) दो तरह का होता है। पहला टाइप 1 या T1 और दूसरा टाइप 2 या T2 होता है। T1 में थोड़ी-थोड़ी देर में अचानक तेज दर्द और जलन होती है। वहीं T2 में लगातार दर्द, जलन और चुभन का अहसास बना रहता है।
ज्यादा टेंशन ली तो कोमा में जा सकते हैं सलमान
इलाज के दौरान डाक्टरों ने सलमान खान को टेंशन न लेने की सलाह दी।क्योंकी इसका सीधा असर उनके चेहरे की नसों पर होगा। और ऐसे में उनकी तबियत और ख़राब हो सकती है। जिसे सलमान कोमा में भी जा सकते है।
एक्शन सीन करने से मना किया
इस बीमारी के कारण सलमान एक्शन सीन, फाइटसीन और लंबी छलांग वाले एक्शन सीन नहीं कर सकते हैं।इसे उनके चेहरे पर दबाव पड़ सकता है।  ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया सबसे पहले चेहरे की नसों को प्रभावित करती है।
सलमान खान, इस बीमारी से कई सालों से लड़ रहें है। लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को बीमार नहीं बताया। डॉक्टर ने उन्हें फिल्मों में काम करने से भी मना किया था । इसके बावजूद सलमान फिल्मे कर रहे है। सलमान के सभी चाहने वाले उनके लिए दुआ करते है, कि सलमान जल्दी से ठीक हो जाएँ और इस दर्द से छुटकारा पा लें।
Written By 
Usha Singh

Comments

Popular posts from this blog

Are You Eating Ink? Stop Wrapping Food In Newspaper

Tips For Good Oral Health Care

OVARIAN CANCER SURGERY